scorecardresearch
 

RJD ने तेजस्वी को दिया सरकार के काम का क्रेडिट, काम गिनाकर कहा- 'आप ही करेंगे...'

बिहार में सियासी बवाल के बीच लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने बिहार के अखबारों में बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए कामों को गिनवाया है और लिखा गया है कि आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे. उन्हें हाल में किए गए सभी कामों का क्रेडिट दिया गया है. नीतीश कुमार आज एनडीए में शामिल होने का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement
X
आरजेडी ने तेजस्वी यादव को दिया काम का क्रेडिट
आरजेडी ने तेजस्वी यादव को दिया काम का क्रेडिट

बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एनडीए में शामिल होने का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि नीतीश कुमार आज ही अपने पद से इस्तीफा देकर एनडीए की मदद से दोबारा सरकार बनाएंगे और सीएम पद की शपथ लेंगे.

लेकिन इससे पहले लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने बिहार के अखबारों में बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए कामों को गिनवाया है और लिखा गया है कि आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे. उन्हें हाल में किए गए सभी कामों का क्रेडिट दिया गया है.

आरजेडी ने तेजस्वी का दिया कामों का क्रेडिट

अखबारों में छपे इस विज्ञापन में तेजस्वी के सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों को दर्शाया गया है. विज्ञापन में 4 लाख नौकरियां, लाखों नौकरियों की प्रक्रिया, जातिगत सर्वे, 75 फीसदी आरक्षण की सीमा, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दौरा, शहरों में वॉटर ड्रेनेज सिस्टिम, सड़कों, पुलों, बाईपास का निर्माण, मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना, टूरिज्म, स्पोर्टस और आईटी पॉलिसी, टोला सेवक, विकास मित्र, शिक्षा मित्र, तालीमी मरकज का मानदेय बढ़ाने और विकास और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया है.

Advertisement

तेजस्वी

आरजेडी के इस विज्ञापन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लालू की पार्टी तेजस्वी यादव की छवि एक काम करने वाले युवा नेता के तौर पर पेश करना चाहती है. बता दें कि नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच लालू यादव की पार्टी आरजेडी भी सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है.

नीरज कुमार ने किया पलटवार

बिहार की राजनीतिक स्थिति और आरजेडी के विज्ञापन को लेकर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, नीतीश कुमार ने शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया. आरजेडी इस बात से आहत है कि नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां कीं लेकिन किसी को गड़बड़ी नहीं करने दिया.

उन्होंने कहा, जब पोस्टिंग की बात आती है तो कोई खेल नहीं हुआ, कोई गुप्त लेन-देन नहीं किया गया. हमने एक रास्ता खोजा और शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया.

नीरज कुमार ने कहा, ये फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, महागठबंधन को काम का क्रेडिट है तो कांग्रेस और लेफ्ट कहां है, आरजेडी के नेताओं के कारण ये हाल हुआ. नौकरी में वो सेटिंग चाहते थे और आरजेडी के मंत्री लगातार धार्मिक टिप्पणी कर रहे थे.

तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने आवास पर आरजेडी विधायकों की मीटिंग में कहा था कि आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे. 

Advertisement

आरजेडी कर सकती है 'खेला'

ये भी कहा जा रहा है कि लालू यादव बिहार में 'खेला' करने के लिए किसी दलित चेहरे को सीएम पद के लिए आगे कर सकते हैं. वहीं तेजस्वी यादव के दिए बयान पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है इसका मतलब है कि उनके मन (आरजेडी) में चोर है.
 
बता दें कि आज बिहार की सियासत का सुपर संडे है. एक तरफ जहां बीजेपी ने सुबह 9 बजे बैठक बुलाई है. वहीं, जेडीयू की रविवार सुबह 10 बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ही शाम 4 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. जेपी नड्डा नीतीश के नौंवे शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement