scorecardresearch
 

NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हाथापाई, मंत्री सुमित सिंह और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थक भिड़े, Video

बिहार के जमुई जिले में चकाई विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को हंगामा हो गया. मंत्री सुमित सिंह और जेडीयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के बीच बहस के बाद समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. सुमित सिंह समर्थकों की नारेबाजी से नाराज संजय प्रसाद के गुट ने विरोध किया. पुलिस और वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली.

Advertisement
X
समर्थक लगातार कर रहे थे नारेबाजी. (Photo: Screengrab)
समर्थक लगातार कर रहे थे नारेबाजी. (Photo: Screengrab)

बिहार के जमुई जिले से शनिवार को चौंकाने वाली एक घटना सामने आई. यहां चकाई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार में शामिल निर्दलीय मंत्री सुमित सिंह और जेडीयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थक आपस में भिड़ गए.

सूत्रों के मुताबिक, मंच पर एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसी दौरान सुमित सिंह और संजय प्रसाद के बीच बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के समर्थकों में हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई. हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद नेताओं और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: बिहार: हाथ जोड़ता रहा जवान फिर भी लोगों ने नहीं बख्शा, जमुई में छापा मारने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला

सुमित सिंह चकाई सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए थे और नीतीश कुमार की सरकार को समर्थन देकर मंत्री बने. दूसरी ओर, संजय प्रसाद भी इसी सीट से जेडीयू प्रत्याशी रह चुके हैं. सम्मेलन के दौरान सुमित सिंह के समर्थक लगातार उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. इसी बात पर संजय प्रसाद के समर्थक नाराज हो गए और विवाद बढ़ता चला गया.

Advertisement

देखें वीडियो...

स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि घटना के बाद से स्थानीय राजनीति में खासी हलचल मच गई है. सम्मेलन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को एकजुट करना था, लेकिन भीतरखाने की खींचतान ने पूरे आयोजन को विवादों में घेर लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement