scorecardresearch
 

शोरूम में उमड़ी भीड़, 42 दिन के फेस्टिव सीजन में 28 लाख से अधिक वाहन बिके

त्योहारी सीजन (Festive Season) में लोगों ने जमकर गाड़ियों की खरीदारी की है. बाइक, कार और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है. ग्रामीण इलाकों में भी वाहनों की खरीदारी बढ़ी है, जो देश के ऑटो सेक्टर के लिए पॉजिटिव संकेत है. SUV और कॉम्पैक्ट SUV की भी डिमांड बढ़ी है.

Advertisement
X
गाड़ियों की बिक्री में जोरदार इजाफा
गाड़ियों की बिक्री में जोरदार इजाफा

इस बार के त्योहारी सीजन (Festive Season) में लोगों ने जमकर वाहनों की खरीदारी की है. ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) के लिए 2022 का फेस्टिव सीजन शानदार रहा. अक्टूबर के महीने में व्हीकल्स की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़े के अनुसार, अक्टूबर में ऑटोमोबाइल की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, 42 दिनों के त्योहारी सीजन में टू व्हीलर्स, थ्री व्हीलर्स और पैसेंजेर व्हीकल समेत सभी कैटेगरी को मिलाकर सालाना आधार पर वाहनों की बिक्री में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

थ्री व्हीलर्स की बिक्री में जोरदार उछाल

त्योहारी सीजन के 42 दिनों के दौरान सालाना आधार पर दोपहिया वाहनों की बिक्री में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है. तिपहिया वाहनों की बिक्री 66 प्रतिशत, पैसेंजर व्हीकल की 28 प्रतिशत, कमर्शियल वाहनों की 28 प्रतिशत और ट्रैक्टर की बिक्री में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है. FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा- 'अक्टूबर 2022 के महीने के महीने में ऑटो रिटेल में कुल मिलाकर 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. त्योहारी सीजन के दौरान डीलरशिप आउटलेट्स के सभी कैटेगरी में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली.'

एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड

सिंघानिया ने कहा कि नवरात्रि और दीपावली दोनों त्योहारों को एक ही महीने में पड़ने की वजह से अक्टूबर के महीने में डीलरशिप पर खरीदारों की संख्या में जोरदार इजाफा देखने को मिला है. डीलरों का कहना है कि ग्रामीण स्तर पर भी सेंटीमेंट में सुधार होना शुरू हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, थ्री-व्हीलर सेगमेंट में ईवी की ओर शिफ्ट होने के साथ-साथ 66 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबरदस्त डिमांड के चलते एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 2019 की तुलना में क्रमश 41 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

Advertisement

42 दिन में बिके 28 लाख वाहन

इस साल 42 दिनों के त्योहारी सीजन के दौरान कुल 28,88,131 लाख वाहनों की बिक्री हुई है. पिछले साल फेस्टिव सीजन में ये आंकड़ा 22,42,139 रहा था. पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 4,56,413 इकाई हो गई. पिछले साल त्योहारी सीजन में बिक्री का ये आंकड़ा 3,39,780  यूनिट रही थी. इसी तरह त्योहारी सीजन के दौरान दोपहिया वाहनों का पंजीकरण बढ़कर 21,55,311 यूनिट हो गया, जो पिछले साल 17,05,456 यूनिट रही थी.

FADA के अनुसार, त्योहारी सीजन के बाद गाड़ियों की बिक्री में संख्या में धीरे-घीरे गिरावट आएगी. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि कमर्शियल व्हीकल की कैटगरी में ग्रोथ जारी रह सकती है. 


 

Advertisement
Advertisement