07 मार्च 2025
हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में नागा साधुओं की अद्भुत छवियां देखने को मिलीं. सात वर्षों में दो कुंभ मेलों में खींची गई इन तस्वीरों को एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया. इन चित्रों में नागा साधुओं के दैनिक जीवन, उनकी साधना और उनकी विशिष्ट जीवनशैली को दर्शाया गया.