अमेरिकी सीनेटर जेडी वन्स चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंच गए हैं। रिपोर्टर पीयूष के अनुसार, पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वे परिवार सहित अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की; उनकी पत्नी उषा वन्स और बच्चे भी भारतीय वेशभूषा में नज़र आए। इस यात्रा के दौरान सीनेटर वन्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं, जिसमें व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होने की संभावना है। वे आगरा और जयपुर की यात्रा भी करेंगे।