रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है. रूस तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है. कीव समेत कई बड़े शहरों में बैलिस्टिक मिसाइल द्वारा धमाके किये जा रहे हैं. उधर यूक्रेन ने भी पलटवार शुरू कर दिया है, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 5 जंगी जहाजों को मार गिराया है. क्रीमिया की तरफ से भी हमले शुरू हो चुके हैं. हालात जो बहुत दिन से ख़राब चल रहे थे, आज बेकाबू हो गए. बेलारूस बॉर्डर पर दोनों देशों के फौजों के बीच फायरिंग भी शुरू हो चुकी है. यूक्रेन का एयरस्पेस बंद हो चुका है. कीव में फंसे भारतीयों को लाने गई एयरइंडिया की फ्लाइट वापस लौट रही है. आजतक ने एक ऐसे कीव में फंसे छात्र से बात भी की.
Russia is attacking Ukraine from three sides. Ballistic missiles are being used for attacks in many big cities including Kyiv. On the other hand, Ukraine has started a counterattack, Ukraine has claimed that it has shot down 5 warships of Russia. Firing has also started between the armies on the Belarus border.