दावोस के मंच से ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस वास्तव में चीन के वुहान शहर से ही आया था. उन्होंने बताया कि उन्हें चीन पर सतर्क रहने के लिए कहा गया था और वुहान में हर जगह शव पड़े हुए थे. ट्रंप ने बताया कि वुहान की एक बिल्डिंग के चारों ओर शव रखे गए थे और यह जानकारी उन्हें दी गई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने सैटेलाइट से भी शवों को देखा था जो बैग में रखे गए थे.