एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच का विवाद अब निजी हमलों तक पहुंच गया है. इस टकराव का एक कारण ट्रंप द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी समाप्त करने का प्रस्ताव है. इसके प्रत्युत्तर में मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की संभावना व्यक्त करते हुए एक्स पर एक जनमत सर्वेक्षण भी कराया, जिसके अनुसार 80% लोग नई पार्टी के पक्ष में हैं, साथ ही नासा प्रमुख की नियुक्ति को लेकर भी दोनों के मध्य मतभेद उत्पन्न हो गए हैं.