गाजा को लेकर ट्रंप और उनके दामाद जैरेड कुश्नर ने एक व्यापक मास्टरप्लान तैयार किया है. यह योजना केवल गाजा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें पूरी रणनीति शामिल है. दावोस में स्लाइड शो के जरिए कुश्नर ने इस योजना की झलक दिखायी है, जिसमें पाकिस्तान की मुजीह सेना को हमास के खिलाफ लड़ने को तैयार दिखाया गया है. यह वह हमास है जिसे पाकिस्तान फिलिस्तीन का संरक्षक मानता है. इस योजना के पीछे किस वजह से इस तरह का गठबंधन बना है, यह साफ नहीं है.