रूस ने कहा है कि यूक्रेन परमाणु संयंत्र में विनाशकारी उकसावे को अंजाम दे सकता है. उसका कहना है कि यूक्रेन की कार्रवाई के 'विनाशकारी' परिणाम हो सकते हैं. रूस ने जेलेंस्की के दावे को झूठा करार दिया है और कहा है कि रूस पर इल्जाम लगाने के लिए जेलेंस्की साजिश के तहत परमाणु संयंत्र पर हमला करवा सकते हैं.