ऐसे समय में जब रूस अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है, जब उसके भीतर विद्रोह सुलगा और जैसे-तैसे शांत हुआ और यूक्रेन में युद्ध खिंचता जा रहा है, तब रूस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जब दूसरे देशों में स्कूली बच्चे अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाते हैं तब रूस के बच्चों को बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्हें क्लाश्निकोव राइफल को महज 18 सेकेंड में 11 हिस्सों में खोलना और फिर उसे जोड़ना सिखाया जा रहा है.
At this time when Russia is going through its most difficult phase, when its private army has rebelled against Putin, amid this, videos of Russia are going viral on social media. When school children in other countries concentrate fully on their studies, Russian children are being given basic military training how to use rifle. Watch this video.