रूस ने कीव पर रात को मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया जिससे शहर में भारी तबाही हुई है. कीव के 88 हजार घरों की बिजली चली गई है और वहां कड़ी ठंड के बीच यह हमला हुआ है. हाल ही में कई पावर स्टेशन रूस के हमलों के कारण बंद हो चुके हैं. इस समय कीव के बहुत हिस्से में बिजली, पानी और गर्माहट की सुविधाएं बिल्कुल नहीं हैं. हमला Kh-22 मिसाइलों से किया गया था, जिन्हें Tu-22 बमवर्षक से छोड़ा गया था.