लेबनान ने उत्तरी इज़राइल के खिलाफ करीब 15 रॉकेट दागे, जिसे येरुशलम पोस्ट ने रिपोर्ट किया है. एकर और हाइफ़ा खाड़ी के उपनगरीय क्षेत्रों में सायरन बजने के बाद संकट उत्पन्न हुआ. सेना के अनुसार, कुछ रॉकेटों को रोका गया. दूसरी घटना में, आईडीएफ ने बताया कि रात को इज़राइल वायु सेना ने समुद्री क्षेत्र में एक ड्रोन को रोका.इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.