मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब इराक से सीरिया में अमेरिकी सैन्यअड्डे पर रॉकेट दागे गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सीरिया की सीमा से सटे इराक के शहर जुम्मार में एक छोटे ट्रक पर एक रॉकेट लॉन्चर को तैनात किया गया और उसी से अमेरिकी सैन्यअड्डे को निशाना बनाकर पांच रॉकेट दागे गए.