प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए हैं, जहां वे जोहान्सबर्ग में आयोजित G- 20 लीडर्स समिट में भाग लेंगे. इस बार दक्षिण अफ्रीका जी ट्वेंटी समिट की मेजबानी कर रहा है, जिसमें तीन सेशंस होंगे और प्रधानमंत्री सभी सेशंस में शामिल होंगे. इसके अलावा, कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं की भी उम्मीद है.