प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करने गए. वहां उन्होंने भारत और ओमान के बीच 70 वर्षों से चल रहे कूटनीतिक संबंधों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ओमान के बीच गहरी दोस्ती है और वे इस मैत्री पर्व को मनाने जा रहे हैं. इस दौरान मोदी ने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों और सहयोग को रेखांकित किया जो समय के साथ और मजबूत हुए हैं. उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग और साझेदारी को और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.