पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है कि वह अपना रक्षा बजट 18% बढ़ाएगा. एक वक्ता ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की सेना के लिए अपनी जेबें भरने का एक और बहाना है और आसिम मुनीर अब विदेश में जाकर घर बना लेंगे. बिहार में एक कहावत है, "बोझ के समय कोहड़ा रोपना", जिसका अर्थ है कि संकट के समय और बोझ बढ़ाना.