पाकिस्तान में फवाद चौधरी इमरान खान कैबिनेट में आंखों के तारे थे. लेकिन अब फवाद चौधरी बागी हो गए हैं. चंद घंटों में फवाद के हृदय परिवर्तन की क्या कहानी है, और कैसे कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पुलिस को देखकर भागने वाले फवाद चौधरी पाकिस्तान की फौज की थीम सॉन्ग गुनगुनाने लगे हैं. देखें फवाद आज कैसे हुए पाक सेना के मुरीद.