पाकिस्तान का ये ड्रामा कब खत्म होगा कोई नहीं बता सकता लेकिन उसके नेता हर रोज उसके दामन पर दाग लग रहे हैं. ताजा मामला आसिफ अली जरदारी से जुड़ा है. जो पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं. लेकिन दुनिया उन्हें मिस्टर 10% के तौर पर जानती है. अब नीदरलैंड के स्कूली बच्चों की किताब में बाकायदा उन्हें मिस्टर 10पर्सेंट बताते हुए ये सिखाया जा रहा है कि कैसे पाकिस्तान के भ्रष्ट नेताओं जैसा न बना जाए.