अब तालिबान के खिलाफ काबुल से दूर पंजशीर की पहाड़ी की ऊंची चोटी पर नॉर्दन एलायंस के सिपाही तैनात कर दिए गए हैं. ये ऊपर से नीचे ज़मीन पर अपने दुश्मनों पर ना सिर्फ़ नज़रें बनाए हैं, बल्कि मौक़ा मिलते ही घात लगाकर हमले भी कर रहे हैं. चूंकि ये ऊंचाई पर हैं, लिहाज़ा नीचे से ऊपर आने की कोशिश कर रहे तालिबान को लगातार शिकस्त दे रहे हैं. नॉर्दन एलायंस के लड़ाके मोर्चे पर डटे हैं, झांक-झांक कर तालिबान की टोह ले रहे हैं. पंजशीर के मैदानी इलाके में तीन चॉपर भी खड़े हैं. बताया जाता है कि ये चॉपर अफ़गान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और रेसिस्टेंस फोर्स के चीफ़ अहमद मसूद के हैं, जिन पर फिलहाल तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है. देखें ये वीडियो.