नेपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है. नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर के अस्पतालों में करीब 1338 लोगों का इलाज चल रहा है. हिंसा के बाद से कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है, जिससे लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और रोजमर्रा के सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं. काठमांडू में सभी प्रतिनिधि इकट्ठा हो चुके हैं और सेना को लोगों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं.