हमले अटैक की बरसी पर हिजबुल्लाह और हमास ने इजरायल में खूनखराबे का प्लान बनाया था. लेकिन इजरायली वायुसेना ने इसे नाकाम कर दिया. हालांकि, इसके बावजूद हिजबुल्लाह और हमास ने रॉकेट दाग कर इजरायल की नींद उड़ा दी और थोड़ा बहुत नुकसान भी पहुंचाया. सवाल है कि क्या ये जंग कभी खत्म नहीं होगी? देखें...