आज तक के हाथ लगे एक्सक्लूसिव वीडियो में पाकिस्तान के सियालकोट में लश्कर-ए-तैयबा द्वारा महिला जिहादियों को ट्रेनिंग दिए जाने की खतरनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस ट्रेनिंग का नेतृत्व लश्कर के आतंकी अब्दुल रऊफ और मोहम्मद हैरिस डार कर रहे हैं. लश्कर के आतंकी इन महिला रंगरूटों से कह रहे हैं कि 'जो हमारा दुश्मन है वो इंडिया है. इन वीडियो में, जिन्हें आतंकी संगठन का 'नया सिलेबस' कहा जा रहा है.