15 अगस्त को भारत में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है. हर तरफ जश्न का माहौल था. देश भर में लोगों ने इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया. तो वहीं दूसरी तरफ इसी दिन अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे का भी एक साल पूरा हो गया है. 2021 में आज के दिन ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. तालिबान शासन की पहली वर्षगांठ के तौर पर 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. यहां भी लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. देखें काबुल से अशरफ वानी की ये ग्राउंड रिपोर्ट.