क्या ईरान का एटमी प्रोग्राम अभी जिंदा है? क्योंकि CNN ने कहा है कि ईरान का यूरेनियम और सेंट्रीफ्यूज सुरक्षित है. ट्रंप ने क्यों कहा ये फेक न्यूज है? ईरान ने एटमी ठिकानों को अब IAEA की निगरानी से दूर कर लिया है. ईरान की संसद में बाकायदा एक प्रस्ताव पास कर ईरान ने सहयोग को सस्पेंड क्यों किया?