इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर के बीच हमास के साथ हुए युद्धविराम को लेकर तनातनी बढ़ गई है. सुरक्षा मंत्री का कहना है कि, 'हमारे प्रधानमंत्री ने समुचित जवाब नहीं दिया.' बेन-ग्विर और अन्य दक्षिणपंथी नेताओं का आरोप है कि नेतन्याहू ने युद्धविराम को लागू करने में जल्दबाजी की, जिससे हमास को अपनी ताकत दिखाने का मौका मिल गया. उनका मानना है कि जब तक सभी बंधकों और शवों की वापसी नहीं हो जाती, तब तक युद्धविराम नहीं होना चाहिए था.