दुनिया में कितने देश हैं जो अमेरिका को आईना दिखाने का दम रखते हैं और उनमें से भी कितने हैं जिन्हें पलटकर अमेरिका कुछ नहीं कह पाता? आप सोच में पड़ गए होंगे लेकिन सही मायने में वो देश भारत है जिसने अमेरिका को कूटनीतिक जवाब दिया है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका का मानवाधिकार वाला ज्ञान सूत-समेत वापस कर दिया है. कूटनीति की दुनिया में एक ट्रेंड बार-बार देखा गया है कि जिस देश के पास ज्यादा शक्ति होती है वो खुद को सभी विषयों का प्रोफेसर समझने लगता है. इस वीडियो में देखे भारत ने कैसे दिखाया अमेरिका को आईना.
Only a few nations in the world are capable to show mirror to the United States of America. India is among them who bravely responded to America in a diplomatic reply on human rights violation that happens in the US. Watch how the minister of external affairs S Jaishankar gave befitting reply to the United States of America.