मिनेसोटा के मिनियापोलिस शहर में एक इमिग्रेशन कार्रवाई के दौरान ICE एजेंट ने 37 वर्षीया महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया और सड़कों पर प्रदर्शन शुरू हो गए. अधिकारियों के अनुसार, ICE एजेंट महिला की कार के करीब पहुंचे थे, तभी महिला ने कार आगे बढ़ाने का प्रयास किया और एजेंट ने गोली चला दी. मृतका का नाम रैनी गुड था. इलाके में गुस्सा फैल गया और प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारे लगाये.