Freddie Beckitt एक Professional queuer हैं. सुनने में आपको ये अजीब लग सकता है लेकिन लंदन के रहने वाले फ्रेडी का पेशा ही लाइन में खड़ा होना है. अब आप ये सोचेंगे कि ये कैसा काम है? ज्यादातर लोगों को लाइन में खड़ा होना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता, चाहे बैंक की लाइन हो, फिल्म की टिकट के लिए लगी लाइन हो या फिर किसी रेस्टोरेंट से खाना पैक कराने की लाइन, हम में से ज्यादातर लोग कोशिश करते हैं कि किसी भी तरह लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाये. लेकिन फ्रेडी की सोच कुछ और ही है. ये Line में खड़े रहने का काम करते हैं. ये एक दिन में करीब 16 हजार कमा लेते हैं. फ्रेडी कहते हैं कि लाइन में खड़ा होना एक आर्ट है जिसमें बहुत धैर्य की जरूरत है. वह आठ घंटे मुश्किल से ही हिल पाते हैं.