पाकिस्तान के विदेश मंत्री ईशाक दार ने संसद में ब्रिटेन के अखबार 'दी डेली टेलीग्राफ' का फर्जी फ्रंट पेज दिखाकर दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना 'आसमान की बेताज बादशाह है', लेकिन पाकिस्तान के ही अखबार 'डॉन' ने इस खबर को फर्जी बताते हुए इसका फैक्ट चेक किया. यह प्रकरण तब सामने आया है जब 10 मई से पाकिस्तानी जनता सेना की कार्रवाइयों पर सबूत मांग रही है. देखें...