ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे हैं. यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है, जो भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर के बाद बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस यात्रा के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात होगी. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और विजन 2035 को लेकर हुई प्रगति और प्रतिबद्धता पर चर्चा होने की संभावना है.