ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पुलिस ने 'रेड कमांड' (Comando Vermelho) नामक ड्रग कार्टेल के खिलाफ अब तक का सबसे घातक अभियान चलाया है, जिसमें 64 लोगों की मौत हो गई है. रियो के गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने इसे 'नार्को-आतंकवाद' करार दिया है. शहर के पेनिया और अल्मिया जैसे इलाकों में लगभग 2500 पुलिसकर्मियों ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया, जहां उनकी सीधी मुठभेड़ ड्रग तस्करों से हुई.