105 वें दिन भी Russia-Ukraine के बीच युद्ध जारी है. रूस की ओर से बमबारी जारी है. पूर्वी-युक्रेन पर कब्जे की लड़ाई जारी है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि इस जंग में रोजाना 300 सैनिकों की मौत हो रही है और इस जंग में अब तक दुश्मन सेना यानी रूस के करीब 31 हजार सैनिकों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन के रुबिजन में रूसी सेना ने भारी तबाही मचाई हुई है. जेलेंस्की ने एक बारी फिर ताल ठोकते हुए कहा है कि हम हम रूस के गुलाम नहीं हैं. देखें रूस-यूक्रेन युद्ध की हर खबर Russia-Ukrane War Update में.