कैलिफ़ोर्निया के सेक्रामेंटो में मौजूद BAPS मंदिर को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया. मंदिर की दीवार पर हिंदू-विरोधी नारे लिखे. पिछले 10 दिनों में मंदिर को निशाना बनाने की ये दूसरी घटना है. मंदिर प्रशासन ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ इस नफरत के खिलाफ हम एकजुट हैं. देखें यूएस टॉप-10.