ग्रीनलैंड का मुद्दा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका के खिलाफ यूरोपीय देश, डेनमार्क और नाटो आमने सामने आ गए हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक बार फिर से धमकी दी है और कहा है कि डेनमार्क ग्रीनलैंड को नहीं बचा पाएगा. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को रूस और चीन से उत्पन्न कथित सुरक्षा खतरों से भी जोड़ा और कहा कि जब तक वॉशिंगटन का ग्रीनलैंड पर नियंत्रण नहीं होगा, तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं रह सकती.