अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैन्य गठबंधन NATO को अमेरिका के वजूद के लिए अहम बताया है. उन्होंने कहा कि NATO की मदद से ही यूरोप में संघर्ष रोका जा सका है. इसके जरिए सहयोगियों ने USA का बचाव किया. दूसरी तरफ अमेरिका के कहने पर इजरायल अपने प्रतिनिधियों को कहिरा भेजने पर राजी हुआ है. देखें अमेरिका की दस बड़ी खबरें.