'अपना टाइम आ गया, खुशी से झूम रहे मुसलमान', ममदानी की जीत पर क्या कह रहा अमेरिकी मीडिया

जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. 34 वर्षीय डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और साउथ एशियाई मेयर बनने जा रहे हैं. उनकी जीत को अमेरिकी मीडिया ने व्यापक कवरेज दी है.

Advertisement
जोहरान ममदानी की जीत से न्यूयॉर्क के मुसलमान खुश हैं (Photo: Reuters/AP) जोहरान ममदानी की जीत से न्यूयॉर्क के मुसलमान खुश हैं (Photo: Reuters/AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी का न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में जीत हासिल करना ऐतिहासिक है. 34 साल के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने ट्रंप समर्थित पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को हराकर मेयर का चुनाव जीता है.

इस जीत के साथ ही जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और साउथ एशियाई मेयर बन गए हैं. ममदानी की जीत की हर तरफ चर्चा है और अमेरिकी मीडिया ने भी उनकी जीत को काफी कवरेज दी है.

Advertisement

अमेरिका के लगभग सभी अखबारों और न्यूज वेबसाइट्स ने जीत के बाद की उनकी तस्वीरें फ्रंट पेज पर लगाई है और उनकी जीत को ऐतिहासिक बता रहे हैं.

सीएनएन

अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनएन ने ममदानी की जीत पर कई खबरें प्रकाशित की हैं. ममदानी की जीत को शानदार बताते हुए सीएनएन ने लिखा, 'न्यूयॉर्क सिटी में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहरान ममदानी की जीत ने इस साल दूसरी बार पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया है- पहले डेमोक्रेटिक प्राइमरी में, और फिर आम चुनाव में, जहां कुओमो ने ट्रंप के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.

सीएनएन ने आगे लिखा, 'ममदानी ने अपनी प्रगतिशील विचारधारा और कोई नया चेहरा ढूंढ रहे वोटर्स को आकर्षित करने की कोशिश के चलते राष्ट्रीय स्तर पर भारी ध्यान खींचा. लेकिन न्यूयॉर्क सिटी में, उन्होंने लोगों से कहा कि वो महंगाई कम करेंगे जिससे लोगों का ध्यान उनपर और गया. अगर ममदानी अपने वादों पर खरे उतरते हैं, तो यह न्यूयॉर्क सिटी को उन अमेरिकी शहरों के लिए एक आदर्श मॉडल (ब्लूप्रिंट) बना सकता है जहां जीवन-यापन की लागत तेजी से बढ़ी है.'

Advertisement

अमेरिकी मीडिया लिखता है कि लेकिन अगर वो असफल होते हैं, तो 2028 के राष्ट्रपति प्राइमरी चुनाव से पहले उन्हें प्रगतिशील नेताओं के खिलाफ एक चेतावनी के उदाहरण के रूप में पेश किया जा सकता है.

न्यूयॉर्क पोस्ट

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने ममदानी की जीत पर विस्तृत कवरेज की है. पोस्ट ने अपनी कवर पेज पर जीत के बाद ममदानी की फोटो लगाते हुए हेडिंग दी है- 'On your Marx, get set, Zo!'. न्यूयॉर्क पोस्ट ने यह हेडिंग ट्रंप के उस तंज के संदर्भ में दिया है जिसमें उन्होंने ममदानी को कम्यूनिस्ट कहा था.

अमेरिकी अखबार ने लिखा, 'लेफ्ट-विंग के बैकबेंचर राज्य विधानसभा के मेंबर जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने राजनीति के दिग्गज एंड्रयू कुओमो और कर्टिस स्लिवा को करारा सबक सिखा दिया. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस युवा डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ने शहर में बढ़ती महंगाई पर लगातार ध्यान केंद्रित करके अपनी लोकप्रियता बनाए रखी, भले ही आलोचकों ने उनके टैक्स बढ़ाने और खर्च बढ़ाने के प्रस्तावों पर असहमति जताई थी. उनका संदेश जीत गया.'

द न्यूयॉर्क टाइम्स

अमेरिका के प्रमुख अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने ममदानी की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए इसकी व्यापक कवरेज की है. अखबार ने लिखा कि इस बार मेयर की रेस बेहद मुश्किल थी जिसे उन्होंने अपने दम पर जीतकर दिखाया.

Advertisement

अखबार ने एक लेख में ममदानी की जीत पर न्यूयॉर्क सिटी के मुसलमानों की भी राय शामिल की है. अखबार ने खबर को हेडिंग दी है- ममदानी की जीत से न्यूयॉर्क के मुसलमानों में खुशी की लहर, बोले, 'अपना टाइम आ गया है.'

अखबार ने लिखा कि ममदानी की जीत शहर के मुसलमानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

द वाशिंगटन पोस्ट

प्रमुख अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि ममदानी जीत गए हैं लेकिन उनके सामने मुश्किलें भी बड़ी हैं.

अखबार ने अपने एक लेख में लिखा, 'डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट और राज्य विधानसभा सदस्य जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क का अगला मेयर चुना गया है. उन्होंने ऐसा इलेक्शन कैंपेन चलाया जिसने नए और असंतुष्ट मतदाताओं को जोड़ते हुए शहर के वोटर्स में विस्तार किया.'

अखबार ने लिखा कि न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनने जा रहे ममदानी एक ऐसे शहर में पले-बढ़े जिसे प्रवासियों ने बनाया और जहां के बहुत से लोग ट्रंप प्रशासन की कठोर प्रवर्तन नीतियों का सख्त विरोध करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement