बेटी का करना चाहता था रेप, तो पत्नी ने कर दी थी पति की हत्या... ईरान ने महिला को दी फांसी

पिछले साल 2024 में ईरान में 901 लोगों को फांसी दी गई, जिनमें 31 महिलाएं भी शामिल थीं. इनमें से अधिकांश ड्रग से संबंधित अपराधों के लिए फांसी चढ़ाए गए, जबकि कुछ राजनीतिक असंतोष और महसा अमिनी की मौत के विरोध प्रर्दशनों में शामिल थे. फांसी की सजा पाने वाली एक महिला ऐसी भी थी जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए पति की हत्या कर दी थी.

Advertisement
ईरान में 31 महिलाओं को दी गई फांसी (फोटो - news.un.org) ईरान में 31 महिलाओं को दी गई फांसी (फोटो - news.un.org)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

ईरान में कानून सख्त है. इसका कड़ाई से पालन करवाया जाता है. यूनाइटेड नेशन ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी पर लटका दिया. इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने बेटी को रेप से बचाने के लिए अपने पति की हत्या कर दी थी.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकांश फांसी की सजा ड्रग से संबंधित अपराधों के चलते दी गई, हालांकि कुछ राजनीतिक बदले की भावना और 2022 के बड़े प्रदर्शनकारियों के मामले भी शामिल थे. साल 2024 में ईरान में कुल 901 लोगों को फांसी दी गई, जो 2023 में 853 के मुकाबले काफी अधिक है. यह संख्या 2015 के बाद सबसे अधिक है, जब 972 लोगों को फांसी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: निमिषा प्रिया पर आई राहत भरी खबर, फांसी की सजा पर ईरान बोला- करेंगे यमन से बात

2022 के प्रदर्शनकारियों को भी दी गई फांसी

यूनाइटेड नेशन के मुताबिक, इस वर्ष दी गई फांसी की सजा में से कई लोगों का संबंध 2022 की उन विरोध प्रदर्शनों से था, जो पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महिला महसा अमिनी की मौत के बाद भड़क उठे थे. महसा अमिनी, एक कुर्दिश ईरानी महिला थीं, जिन्हें ईरान के अनिवार्य ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया था. उनकी पुलिस हिरासत के दौरान हुई मृत्यु ने 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद देश में सबसे बड़ी अशांति पैदा कर दी थी.

Advertisement

2024 में सबसे ज्यादा महिलाओं को दी गई फांसी

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता लिज थ्रोसेल ने जिनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वर्ष 2024 में कम से कम 31 महिलाओं को फांसी दी गई, जो पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक संख्या है. ईरान के जिनेवा स्थित राजनयिक मिशन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

यह भी पढ़ें: ईरान-चीन पर अमेरिका की सख्ती, कई कंपनियों पर लगाया बैन, एक इंडियन कंपनी भी लिस्ट में

फांसी की सजा ईरान में चिंता की बात!

ईरान में इस तरह की घटनाएं मानवाधिकार संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं. खासकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और जबरन विवाह की घटनाएं एक बड़ी समस्या के रूप में उभरी हैं. ड्रग से संबंधित अपराधों में फांसी का बढ़ता आंकड़ा भी चिंताजनक है और ये सवाल खड़े करता है कि क्या कानून लागू करने की इस कठोर नीति से अपराध दर में कोई वास्तविक कमी आई है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement