डोनाल्ड ट्रंप (79 साल) 2024 के चुनाव में दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए हैं. वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं. ट्रंप 45वें राष्ट्रपति भी रह चुके हैं. अब सवाल उठने लगे हैं कि भविष्य में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी में अगला बॉस कौन होगा? क्या उपराष्ट्रपति जेडी वेंस या विदेश मंत्री मार्को रुबियो जैसे सीनियर नेता पार्टी की कमान संभालेंगे या फिर ट्रंप फैमिली से कोई पॉलिटिक्स में उतरेगा और राष्ट्रपति चुनाव लड़ेगा? क्या बेटे डोनाल्ड जूनियर, बेटी इवांका या फिर एरिक ट्रंप अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे?
हाल ही में फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एरिक ट्रंप ने संकेत दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद ट्रंप फैमिली राजनीति से दूरी नहीं बनाएगी, बल्कि एक्टिव पॉलिटिक्स का हिस्सा रहेगी और पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में पूरा जोर लगाएगी. एरिक ने बातचीत में ना सिर्फ भविष्य में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावना जताई, बल्कि मौजूदा राजनीतिक माहौल पर भी बयान दिया.
41 वर्षीय एरिक ट्रंप फिलहाल ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में एक्जीक्यूटिव हैं. उन्होंने कहा, राजनीतिक राह उनके लिए 'आसान' हो सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वो अभी तय नहीं कर पाए हैं कि सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करना चाहिए या नहीं.
'क्या मैं अपने परिवार के अन्य सदस्यों को...'
उन्होंने कहा, सवाल ये नहीं है कि मैं चुनाव लड़ सकता हूं या नहीं, असली सवाल यह है- क्या मैं अपने परिवार के अन्य सदस्यों को इसमें घसीटना चाहूंगा? क्या मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे वही सब अनुभव करें जो मैंने पिछले एक दशक में किया है? उन्होंने सार्वजनिक जांच और कानूनी लड़ाइयों से होने वाली व्यक्तिगत पीड़ा का उल्लेख करते हुए यह बात कही.
एरिक ने आगे कहा, अगर इसका जवाब हां होता तो मैं यह कर सकता हूं. और मुझे लगता है कि हमारे परिवार के अन्य सदस्य भी यह कर सकते हैं.
एरिक के बयान के राजनीतिक मायने...
दरअसल, जहां डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और इवांका ट्रंप ने राजनीतिक रूप से सक्रिय भूमिकाएं निभाई हैं, वहीं एरिक ने अब तक खुद को मुख्य रूप से ट्रंप परिवार के कारोबारी साम्राज्य तक सीमित रखा है, लेकिन उनके ताजा बयान से यह संकेत मिला है कि वो राजनीतिक माहौल पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और भविष्य की संभावनाओं को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
उन्होंने मौजूदा राजनेताओं को लेकर नाराजगी भी जताई और दावा किया कि वह इस काम को बहुत प्रभावी ढंग से कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में उतरने का फैसला आसान नहीं होगा, क्योंकि इसके साथ उनके परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ेगा.
उन्होंने पूछा, क्या आप अपने प्रियजनों को इस सिस्टम की क्रूरता के हवाले करना चाहेंगे?
ट्रंप फैमिली की भूमिका को लेकर चर्चाएं
एरिक के इन बयानों के बीच यह सवाल भी खड़ा हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप के बाद रिपब्लिकन पार्टी का अगला बॉस कौन होगा? उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो जैसे नए नेताओं के नाम तेजी से उभर रहे हैं. ऐसे में ट्रंप परिवार की राजनीतिक भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
जब एरिक से पूछा गया कि क्या 2024 ट्रंप का आखिरी चुनाव था? उन्होंने संक्षिप्त जवाब दिया और कहा, ये तो समय बताएगा. लेकिन परिवार में मुझसे भी ज्यादा लोग हैं.
आर्थिक लाभ उठाने के आरोपों को किया खारिज
एरिक ट्रंप ने राजनीति के जरिए परिवार के आर्थिक रूप से लाभ उठाने के आरोपों को खारिज किया और कहा, ट्रंप परिवार ने राजनीति से कोई लाभ नहीं कमाया, बल्कि इसके चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. अगर कोई एक परिवार है जिसने राजनीति से फायदा नहीं उठाया तो वो ट्रंप परिवार है.
उन्होंने बताया कि कानूनी लड़ाइयों में अब तक उनका लगभग 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,000 करोड़ रुपये) खर्च हो चुका है. हालांकि, इस सबके बावजूद डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. उनकी कंपनी 'ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप' में हिस्सेदारी अब करीब 2 बिलियन डॉलर आंकी जा रही है.
उन्होंने बीते साल क्रिप्टो, रियल एस्टेट ब्रांडिंग और मर्चेंडाइज से लगभग 630 मिलियन डॉलर की कमाई की. एरिक ट्रंप का मानना है कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की मौजूदा वैल्यू 8 से 12 बिलियन डॉलर के बीच है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति की कीमत सिर्फ कारोबारी स्तर पर नहीं, बल्कि पारिवारिक स्तर पर भी चुकानी पड़ती है. इसने हमारे परिवार पर जो मानसिक, भावनात्मक और व्यक्तिगत असर डाला है, वह बहुत गहरा है.
ट्रंप फैमिली से कौन आएगी पॉलिटिक्स में...
हालांकि एरिक ट्रंप ने किसी राजनीतिक पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके बयान से यह साफ हो गया है कि ट्रंप परिवार अमेरिकी राजनीति से जल्दी दूर होने वाला नहीं है. चाहे एरिक हों, डोनाल्ड जूनियर हों, इवांका हों या कोई और... ट्रंप परिवार रिपब्लिकन पार्टी में एक मजबूत ताकत बना हुआ है और इसका अगला अध्याय अब शुरू हो सकता है.
aajtak.in