शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को WHO ने लंबी छुट्टी पर भेजा, फैसले से खुश बांग्लादेश की यूनुस सरकार

WHO की तरफ से साइमा वाजेद पर की गई कार्रवाई पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल आलम ने खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह जवाबदेही तय करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम है.

Advertisement
: नई दिल्ली स्थित WHO ऑफिस में कार्यरत थीं साइमा : नई दिल्ली स्थित WHO ऑफिस में कार्यरत थीं साइमा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सख्त एक्शन लिया है. संगठन में रीजनल डायरेक्टर साउथ ईस्ट एशिया के पद पर तैनात साइमा वाजेद को छुट्टी पर भेजा गया है. WHO ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से साइमा पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद यह एक्शन लिया है.

Advertisement

रीजनल डायरेक्टर के पद पर थीं तैनात

डब्ल्यूएचओ की ओर से इस समय मामले पर कोई बयान देने से इनकार किया गया है. संगठन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'WHO की रीजनल डायरेक्टर, एसईएआरओ, साइमा वाजेद फिलहाल छुट्टी पर हैं.' संगठन ने यह भी कहा कि इस दौरान डॉ. कैथरीना बोहेम प्रभारी अधिकारी के रूप में काम करेंगी. 

ये भी पढ़ें: शेख हसीना की बेटी ने जीता WHO का चुनाव, क्या भारत ने निभाया अहम रोल?

बांग्लादेश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग की तरफ से धोखाधड़ी, जालसाजी और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप में साइमा वाजेद के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद यह एक्शन लिया गया है. उनकी जगह पद संभालने वाली डॉ. कैथरीना बोहेम के 15 जुलाई को नई दिल्ली स्थित WHO के SEARO ऑफिस पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

यूनुस सरकार ने किया फैसले का स्वागत

WHO की तरफ से की गई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल आलम ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'धोखाधड़ी, जालसाजी और सत्ता के दुरुपयोग के गंभीर आरोपों की चल रही जांच के बीच हम विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से साइमा वाजेद को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजने के फैसले का स्वागत करते हैं. हम इसे जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम मानते हैं.'

ये भी पढ़ें: 'दिल टूट गया है, मैं अपनी मां को गले भी नहीं लगा पाई' बांग्लादेश हिंसा पर छलका शेख हसीना की बेटी का दर्द

उन्होंने आगे कहा, 'हमारा मजबूत विश्वास है कि एक स्थायी समाधान जरूरी है, जो साइमा वाजेद को उनके पद से हटाए, सभी संबंधित विशेषाधिकारों को रद्द करे और इस प्रतिष्ठित भूमिका और समग्र रूप से संयुक्त राष्ट्र सिस्टम की विश्वसनीयता को बहाल करे.' उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के लोग इस पारदर्शिता, ईमानदारी और न्याय के फैसले को देखकर खुश हैं.

पिछले साल हुई थी नियुक्ति

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जनवरी 2024 में ही साइमा वाजेद को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए रीजनल डायरेक्टर पद के लिए चुना गया था. WHO के मुताबिक नॉमिनेशन के लिए हुई वोटिंग में साइमा वाजेद को चार साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था और चुनाव में उन्हें 8 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ दो वोट हासिल हुए थे. 

Advertisement

साइमा वाजेद ने इस चुनाव में नेपाल के उम्मीदवार डॉ. शंभू प्रसाद आचार्य को हराया था. 51 साल की साइमा को ऑटिज़्म स्पेशलिस्ट और मानसिक स्वास्थ्य की क्षेत्र में ग्लोबल कैंपेन के लिए जाना जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement