बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद ने गुरुवार को कहा कि वह अपने देश में हो रही हिंसा और जानमाल की क्षति से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में अपनी मां के साथ न होने और उन्हें गले न लगा पाने का उन्हें अफसोस है. बांग्लादेश में कई दिनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद सोमवार को शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत आ गई थीं.
क्या बोलीं शेख हसीना की बेटी
साइमा वाजेद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं अपने देश बांग्लादेश, जिसे मैं प्यार करती हूं, वहां हुई लोगों की हत्याओं से बहुत दुखी हूं. मेरे लिए ये काफी कठिन समय है और मुझे अफसोस है कि मैं इस कठिन समय में अपनी मां को देख नहीं सकती हूं और गले भी नहीं लगा सकती. मैं अपनी भूमिका के लिए प्रतिबद्ध हूं.' बता दें कि वाजेद दक्षिण पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की क्षेत्रीय निदेशक हैं.
यह भी पढ़ें: शेख हसीना का जाना, मोहम्मद यूनुस का आना... बांग्लादेश के खराब हालात भारत के लिए कितना बड़ा झटका?
बांग्लादेश में आराजकता का माहौल
बांग्लादेश में हाल इतने बेहाल हैं कि लोग डर के साए में जी रहे हैं. लोगों के घरों को लूटा जा रहा है. रात भर लोग घरों में जग रहे हैं. उन्हें डर हैं कि कहीं उनके घर को लुटेरे निशाना न बना लें. ये हालात सिर्फ बांग्लादेश की राजधानी ढाका के ही नहीं हैं, बल्कि बांग्लादेश के हर कोने से ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं.
हालात इतने खराब हैं कि लुटेरे ट्रकों में भरकर आ रहे हैं और पूरे-पूरे इलाके को टारगेट कर रहे हैं. घरों में लूट करने के साथ ही महिलाओं के साथ बलात्कार की भी घटनाएं सामने आ रही हैं. घरों को आग लगा दी जा रही है. बदमाश इतने बेखौफ हैं कि वह अधिकारियों और नेताओं किसी को नहीं छोड़ रहे हैं. हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है.
उधर, केंद्र सरकार ने हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में सभी भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र अगले नोटिस तक बंद कर दिए हैं. ताजा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर आवेदकों को सूचित किया है कि अगली तिथि के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा और पासपोर्ट अगले कार्य दिवस पर एकत्र किए जाएंगे. नोटिस में कहा गया है, "अस्थिर स्थिति के कारण सभी भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र अगले नोटिस तक बंद रहेंगे. अगली आवेदन तिथि एसएमएस के माध्यम से सूचित की जाएगी और अनुरोध है कि पासपोर्ट अगले कार्य दिवस पर प्राप्त करें."
aajtak.in