सोमवार को ईरान के सरकारी मीडिया संस्थान IRIB (Islamic Republic of Iran Broadcasting) पर इजरायली हमले का भयानक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रही एंकर सहर इमामी अब ईरान में प्रतिरोध का आइकॉन बन गई है. ईरान में लोग इस वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं और इसे प्रतिरोध की आवाज बता रहे हैं.
ईरान के नेशनल टीवी कार्यालय में हुए हमले में इस संस्था को भारी नुकसान पहुंचा और लाइव प्रसारण रुक गया. इस हमले में कुछ लोगों की मौत की भी खबरें आई हैं.
हालांकि हमले के कुछ ही देर बाद एंकर सहर इमामी फिर से लाइव बुलेटिन करने आ गईं.
ईरानी मीडिया ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह धमाका उस समय हुआ जब एंकर टीवी पर लाइव थीं और इजरायल की तीखी निंदा कर रही थीं. इसके बाद धमाका हुआ, धमाके के बाद स्टूडियो में कुछ गिरते हुए दिखाया गया. कुछ ही क्षणों में सहर इमामी लाइव प्रसारण छोड़ कर जाती दिखीं.
इस हमले की पुष्टि इज़रायली रक्षा मंत्री ने भी की है.
लेकिन कुछ ही घंटों के बाद IRIB ने अपना प्रसारण फिर से शुरू कर दिया. और एक बार फिर से बुलेटिन करने सहर इमामी स्क्रीन पर थीं.
हमले के बाद जब स्क्रीन पर लौटीं सहर
जब वह स्क्रीन पर फिर से दिखाई दीं, तो सहर इमामी ने काफी स्पष्ट और दृढ़ता से बात की. उन्होंने कहा, "जो कुछ हुआ वह इजरायली शासन द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का एक हताश प्रयास था." "यदि समाचार नेटवर्क की इमारत पर हमला किया जाता है, तो सत्य की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकेगा." उन्होंने इजरायल को चुनौती देते हुए कहा कि हम अपना काम जारी रखेंगे और राष्ट्रीय मीडिया मजबूती के साथ प्रसारण करता रहेगा.
इजरायल के हमलों से हताश और पस्त ईरानी जनमानस में सहर की टिप्पणियों ने जादुई काम किया. ईरान समेत दुनिया भर में लोगों ने इस एंकर की हिम्मत की प्रशंसा की.
सहर इमामी की कहानी
1985 में तेहरान में जन्मी सहर इमामी के पास कृषि इंजीनियरिंग की डिग्री है. उन्हें खाद्य विज्ञान में विशेषज्ञता हासिल है. उन्होंने 2008 में तेहरान के स्थानीय चैनल से अपना करियर शुरू किया और 2010 में IRINN की राजनीतिक टीम में शामिल हुईं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने "बैक होम" और "मॉर्निंग विद द न्यूज" सहित कई कार्यक्रमों की मेजबानी की है.
लेकिन "न्यूज़स्टैंड" कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. अपने तेवर, हाजिर जवाबी और मुद्दों पर पकड़ ने सहर इमामी को प्राइम टाइम की चहेती एंकर बना दिया है.
उन्होंने लंबे समय से दर्शकों का भरोसा जीता है. लेकिन उनके हालिया कार्यों ने उन्हें एक नेशनल आइकॉन बना दिया है.
सहर इमामी ने डर के एक पल को अवज्ञा में बदल दिया है. उनका संदेश स्पष्ट था- हमले इमारतों को हिला सकते हैं, लेकिन वे सच्चाई को नहीं हिला सकते.
इजरायल ने दी थी वार्निंग
बता दें कि इजरायल ने ये हमला करने से पहले चेतावनी दी थी. इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने हमला करने से पहले कहा था, “ईरानी प्रचार और उकसावे का मुखपत्र गायब होने वाला है.”
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने इजरायल पर एक "दुष्ट कृत्य" करने का आरोप लगाया. बाघई के मुताबिक जो युद्ध अपराध का गठन करता है और "पत्रकारों और मीडियाकर्मियों" को निशाना बनाता है.
बाघई ने मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
aajtak.in