इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले चार दिनों से जंग जारी है. अब तक 1800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच एक Video सामने आया है, जिसमें हमास के आतंकियों को इजरायल की बॉर्डर से अंदर एंट्री करते देखा जा सकता है. इस वीडियो से पता चलता है कि आतंकी इजरायल और गाजा की बॉर्डर पर बने चेक पॉइंट पर छिपकर बैठे हुए थे. इस दौरान ही वहां एक इजरायली कार ड्राइवर आया. उसकी कार सामने आते ही बॉर्डर पर लगा ऑटोमेटिक गेट खुल गया. गेट खुलते ही हमास के आतंकियों ने ड्राइवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ड्राइवर को मारने के बाद आतंकी गेट से सीधे अंदर घुस गए.
माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी नागरिकों को हमास से छुड़ाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है US!
हमास के गढ़ को इजरायल ने बनाया निशाना
दरअसल, हमले की शुरुआत जरूर हमास ने की थी, लेकिन अब इजरायल ने बदला लेते हुए जबरदस्त पलटवार शुरू कर दिया है. इजरायली एयर फोर्स (IAF) के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने बुधवार सुबह दार्जे तुपाह इलाके में 70 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है. यह इलाका फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास का गढ़ माना जाता है. इजरायल के खिलाफ होने वाली सबसे ज्यादा गतिविधियों को यहां पर ही अंजाम दिया जाता है. IAF ने इस इलाके में इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन की एक बिल्डिंग को भी तबाह कर दिया.
ये भी पढ़ें: हमास और इजरायल की खौफनाक जंग के बीच फिलीस्तीन ने भारत से की ये अपील
आतंकियों ने छोटे-छोटे बच्चों को भी मार डाला
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हमास के हमले के खिलाफ इजरायल के लिए समर्थन जाहिर कर चुके हैं. इतना ही नहीं अमेरिका ने गोला-बारूद से लदा एक विमान भी इजरायल भेज दिया है. बाइडेन कह चुके हैं कि इजरायल में बेहद क्रूरता की गई है. महिलाओं और पुरुषों के अलावा छोटे-छोटे बच्चों को भी मारा गया है. महिलाओं के साथ बलात्कर कर उनसे परेड कराई गई है.
Video: इजरायल के अंदर ऐसे घुसे थे आतंकी
ये भी पढ़ें: फिलिस्तीन-इजरायल जंग के बीच नेतन्याहू ने पीएम मोदी को लगाया फोन
अमेरिकी नागरिकों को भी हमास ने बनाया बंधक
बता दें कि हमास के हमले के बाद जो बाइडेन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर तीन बार बात कर चुके हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि अगर ऐसा हमला अमेरिका पर हुआ होता तो हमारी प्रतिक्रिया भी तीव्र होती. उन्होंने इजरायल को लड़ाई में भेजी जा रही अमेरिकी सैन्य सहायता के बारे में भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि हमास ने अमेरिकी नागरिकों को भी बंधक बनाया है.
aajtak.in