भारतीय मूल की पत्नी, हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी, बेटे का नाम विवेक... अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का 'इंडिया कनेक्शन'

जेडी वेंस और उषा चिलुकुरी दोनों का बैकग्राउंड बिल्कुल अलग है. जेडी वेंस आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं और उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके उलट भारतीय प्रवासियों की बेटी उषा चिलुकुरी कैलिफ़ोर्निया में एक ऐसे घर में पली, जहां शुरुआत से ही एकेडमिक्स पर जोर था और उनके पेरेंट्स अपने-अपने क्षेत्र के विद्वान थे. 

Advertisement
पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिकी उपराष्टपति जेडी वेंस पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिकी उपराष्टपति जेडी वेंस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपने चार दिवसीय दौर पर भारत आ रहे हैं. भारतीय मूल की उनकी पत्नी उषा वेंस चिलुकुरी और उनके तीन बच्चे भी इस विजिट में वेंस के साथ होंगे. अपनी यात्रा के दौरान वेंस परिवार दिल्ली के अलावा आगरा और जयपुर की भी यात्रा करेगा. अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की पहली सेकंड लेडी हैं और वेंस के पद संभालने के बाद से वह लगातार चर्चा में हैं.

Advertisement

हिन्दू रिवाजों से रचाई शादी

अमेरिका के सैन डिएगो में जन्मीं उषा वेंस भारतीय अप्रवासी माता-पिता की बेटी हैं. उनके पिता IIT मद्रास के एलुमनाई हैं और उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं. येल यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान उषा और जेडी वेंस की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और आखिर में साल 2014 में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली. अब उनके तीन बच्चे हैं.

उषा के पति जेडी वेंस कैथोलिक ईसाई हैं. एक इंटरव्यू में उषा ने खुद को ईसाई न मानने की बात कही थी. उन्होंने खुलासा किया कि उनके माता-पिता हिंदू हैं और हिंदू धर्म उनके जीवन का अहम हिस्सा है. यही नहीं, उन्होंने अपनी अच्छी परिवरिश और संस्कारों के पीछे हिन्दू धर्म को भी एक वजह बताया था. जेडी वेंस ने भी कहा था कि वह अपनी पत्नी उषा को आध्यात्मिक तौर पर से अपने लिए प्रेरणादायक मानते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उषा धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहतीं, लेकिन वे उनके साथ चर्च जरूर जाती हैं.

Advertisement

संघर्ष में बीता जेडी का बचपन

जेडी वेंस और उषा चिलुकुरी दोनों का बैकग्राउंड एकदम अलग है. जेडी वेंस की मां नशे की लत की शिकार थीं, ऐसे में बचपन में उनका पालन-पोषण  दादी ने किया था. जेडी वेंस आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार से आते हैं और उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके उलट भारतीय प्रवासियों की बेटी उषा चिलुकुरी कैलिफ़ोर्निया में एक ऐसे घर में पली, जहां शुरुआत से ही एकेडमिक्स पर जोर था और उनके पेरेंट्स अपने-अपने क्षेत्र के विद्वान थे. 

ये भी पढ़ें: 8 साल पहले एक किताब ने दिलाई पहचान, अब बने US के उपराष्ट्रपति, जानें कौन हैं जेडी वेंस

हालांकि इसके बावजूद येल लॉ स्कूल में जेडी और उषा एक-दूसरे के संपर्क में आए, जहां उन्होंने एक राइटिंग प्रोजेक्ट पर साथ काम करना शुरू किया. धीरे-धीरे उन दोनों का रिश्ता दोस्ती से प्यार में तब्दील होता गया. उषा के बारे में बात करते हुए एक बार वेंस ने बताया था, 'मैं लगातार उसके बारे में सोचता रहता था, एक दोस्त ने मुझे 'दिल से दुखी' बताया और दूसरे ने कहा कि उसने मुझे इस तरह कभी नहीं देखा.' जब उन्हें पता चला कि उषा सिंगल हैं, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने प्यार का इजहार कर दिया. इसके बाद एक रिश्ता शुरू हुआ जो धीरे-धीरे गहरा होता गया.

Advertisement

दोनों की रिश्ता बना मिसाल

व्यक्तिगत मतभेदों और सामाजिक चुनौतियों को पार करते हुए उषा ने जेडी का पूरा साथ दिया क्योंकि वह अपने बैकग्राउंड की वजह से इस माहौल में धीरे-धीरे ढल रहे थे. साल 2014 में जेडी और उषा ने शादी कर ली और उनके रिश्ते को एक नया नाम मिल गया. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में जेडी का परिचय देते हुए उषा ने कहा, 'जेडी और मैं मिल पाए, प्यार में पड़ना और शादी करना तो दूर की बात है, यह इस महान देश की वजह से हुआ.' उन्होंने जेडी को मीट और आलू खाने वाले लड़के के तौर पर प्रोजेक्ट किया और बताया कि उन्होंने वक्त के साथ शाकाहारी भोजन का आनंद लेना सीखा और उनकी मां के लिए भारतीय पकवान भी बनाए. 

इन दोनों के रिश्ते की मजबूती ने ही उन्हें अब अमेरिका में सबसे ऊंचे पायदान में से एक पर पहुंचा दिया है, क्योंकि जेडी एक वेंचर कैपिटलिस्ट और लेखक से अमेरिका के उपराष्ट्रपति बन गए हैं. वहीं उषा एक नेशनल लॉ फर्म में प्रतिष्ठित वकील हैं और साल 2018 तक वह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के तौर पर काम कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: अक्षरधाम में दर्शन, PM मोदी के साथ डिनर... कल भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे का ये है पूरा शेड्यूल

Advertisement

उषा चिलुकुरी और जेडी वेंस तीन बच्चों के माता-पिता हैं और उनके दो बेटे हैं, जिनके नाम इवान और विवेक हैं और एक बेटी है, जिसका नाम मिराबेल है. उषा के माता-पिता मूल रूप से आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले ताल्लुक रखते हैं जो बाद में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में बस गए थे. यहीं पर उषा ने माउंट कार्मेल हाई स्कूल से पढ़ाई की और बाद में येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement