जब अमेरिका ने नाटो सहयोगी का ड्रोन कर दिया तबाह, एक किलोमीटर दूर था सैन्य अड्डा

US Shoots Down Turkish Drone: अमेरिका ने गुरुवार को दावा किया कि उसके लड़ाकू विमानों ने सीरिया में तर्की के एक ड्रोन को मार गिराया. यह पहली घटना है जब अमेरिका ने अपने नाटो सहयोगी के एक विमान को मार गिराया है. तुर्की रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जिस ड्रोन को मार गिराया गया वह तुर्की सशस्त्र बलों का नहीं था.

Advertisement
  US ने सीरिया में तुर्किये के ड्रोन को मार गिराया (फोटो- एपी) US ने सीरिया में तुर्किये के ड्रोन को मार गिराया (फोटो- एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

US Shoots Down Turkish Drone: अमेरिका के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को नाटो सहयोगी तुर्की के एक ड्रोन को मार गिराया. इस ड्रोन को सीरिया में अमेरिकी बलों के लिए संभावित खतरा माना जा रहा था. पेंटागन ने कहा कि अमेरिका ने गुरुवार को सीरिया में अपने सैनिकों के पास काम कर रहे एक सशस्त्र तुर्की ड्रोन को मार गिराया है.

Advertisement

यह पहली बार है जब वाशिंगटन ने नाटो सहयोगी तुर्की के एक विमान को मार गिराया है. तुर्की रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जिस ड्रोन को मार गिराया गया वह तुर्की सशस्त्र बलों का नहीं था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह ड्रोन किसका था.

कुर्द आतंकियों के खिलाफ एक्शन में तुर्की 

तुर्की की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी ने पिछले सप्ताहांत अंकारा में बम हमले के बाद सीरिया में कुर्द आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे. तुर्की रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार की रात, तुर्की सैन्य हवाई हमलों के बाद उत्तरी सीरिया में 30 कुर्द आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिसमें एक तेल का कुआं, एक भंडारण सुविधा और आश्रय स्थल भी शामिल थे. इसमें आतंकियों के मारे जाने की भी आशंका है.

अमेरिकी सैनिकों के करीब आ गया था ड्रोन

Advertisement

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि तुर्की के ड्रोन को गुरुवार सुबह सीरिया के हसाका में अमेरिकी सैनिकों से लगभग 1 किमी दूर हवाई हमले करते देखा गया था. कुछ घंटों बाद एक तुर्की ड्रोन अमेरिकी सैनिकों के बिल्कुल नजदीक यानि आधे किलोमीटर (0.3 मील) से भी कम दूरी पर आ गया. अमेरिका ने उसे खतरा समझा गया और एफ-16 विमान द्वारा उसे मार गिराया गया.

राइडर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमारे पास इस बात का कोई संकेत नहीं है कि तुर्की जानबूझकर अमेरिकी बलों को निशाना बना रहा था.' कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) मुख्य रूप से इस्लामिक स्टेट का ही एक हिस्सा है जो अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ युद्धरत है, जिसे दाएश भी कहा जाता है. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने अपने तुर्की समकक्ष से बात की.

अमेरिका और तुर्की ने एक-दूसरे से की बात

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उसके मंत्री यासर गुलेर ने ऑस्टिन से बात की और आश्वस्त किया कि तुर्की दाएश के खिलाफ अमेरिका के साथ संयुक्त लड़ाई के लिए तैयार है.दोनों मंत्रियों ने क्षेत्र में की जाने वाली गतिविधियों में अमेरिकी और तुर्की तत्वों के करीबी समन्वय के महत्व पर जोर दिया.हालाँकि अमेरिका ने इससे पहले कभी तुर्की के विमान को नहीं गिराया है लेकिन फिर भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement