साइकिल से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, पैडल में फंस गया था पैर, Video

Joe Biden डेलावेयर के रेहोबोथ बीच पर वीकेंड ट्रिप मनाने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ पहुंचे थे. यहां वे साइकिल राइडिंग करते वक्त गिर गए. उन्हें देखने के लिए उनके कई समर्थक भी रेहोबोथ बीच के केप हेनलोपेन स्टेट पार्क पर पहुंचे थे.

Advertisement
डेलावेयर राज्य के रेहोबोथ बीच पर साइकिल राइड के दौरान गिरे जो बाइडेन. डेलावेयर राज्य के रेहोबोथ बीच पर साइकिल राइड के दौरान गिरे जो बाइडेन.

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • व्हाइट हाउस ने कहा- बाइडने को नहीं आई चोट
  • पत्नी के साथ वीकेंड ट्रिप पर पहुंचे थे जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) डेलावेयर राज्य में साइकिल चलाते समय गिर गए. हालांकि, इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे ठीक हैं. हादसे के बाद उन्होंने कहा, 'मैं ठीक हूं'.

दरअसल, शनिवार (18 जून) को जो बाइडेन डेलावेयर राज्य के रेहोबोथ बीच पर वीकेंड ट्रिप मनाने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने साइकिल राइडिंग का लुत्फ उठाया. उन्हें देखने के लिए उनके कई समर्थक भी रेहोबोथ बीच के केप हेनलोपेन स्टेट पार्क पर पहुंचे थे.

Advertisement

जो बाइडेन साइकिल चलाते वक्त जैसे ही रुके पैडल में उनका पैस फंस गया और वे लड़खड़ाकर गिर पड़े. राइडिंग के दौरान बाइडेन टी शर्ट, शॉट्स और हेलमेट पहने हुए थे.

गिरते ही सुरक्षा गार्ड्स ने घेरा

जो बाइडेन के साइकिल से गिरते ही तुरंत उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने उन्हें घेर लिया और उन्हें उठाने में मदद की. इस घटना के बाद जब बाइडेन से पूछा गया कि वे बाइक से कैसे गिर गए तो उन्होंने जवाब में साइकिल के पैडल पर अपना पैर रखा और बोले, 'मेरा पैर फंस गया था.

ट्रंप के बेटे ने ट्वीट किया वीडियो

व्हाइट हाउस ने कहा- प्रेसिडेंट ठीक हैं

बाइडेन ने यहां काफी देर तक अपने समर्थकों और मीडिया से बात की. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि साइकिल रोकने पर उससे उतरते समय उनका पैर पैडल पर फंस गया था. फिलहाल वे ठीक हैं. उन्होंने अपना बचा हुआ दिन अपने परिवार के साथ बिताया.

Advertisement

चीन पर टैरिफ कम करने वाला है US

मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह चीन पर अमेरिकी टैरिफ को कम करने पर विचार कर रहे हैं. जल्द ही वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बात करने की योजना बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement