'अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा तो...' बाइडेन ने पहली बार राष्ट्रपति की रेस से हटने को लेकर दिया बड़ा बयान

अपने साथी डेमोक्रेट्स द्वारा फिर से चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार करने के आह्वान के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर उनका स्वास्थ्य सही नहीं रहेगा तो वह चुनाव को लेकर फिर से विचार करेंगे. यह पहली बार है जब बाइडेन ने इस तरह का बयान दिया है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन पर चुनाव रेस से हटने का दबाव बढ़ता जा रहा है. डेमोक्रेट्स की तरफ से अगस्त महीने में राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया जाना है और कहा जा रहा है पार्टी के अंदर से उनके खिलाफ उठ रही आवाजों के बाद वह  राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो सकते हैं. हालांकि बाइडेन ने साफ कर दिया है कि वह तभी दौड़ से हटने पर विचार करेंगे जब तक डॉक्टर नहीं कह देते हैं कि उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत है.

Advertisement

साथी डेमोक्रेट्स द्वारा रेस से हटने के आह्वान को खारिज करते हुए बाइडेन ने कहा कि अगर मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, या फिर डॉक्टर मुझसे कहते हैं कि आपको कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं तो मैं चुनाव से पीछे हटने को लेकर एक बार फिर से विचार करूंगा. पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ डिबेट में अपने खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली बार है जब बाइडेन ने चुनावी रेस से हटने संबंधी संकेत दिए हैं. 

इंटरव्यू के दौरान कही ये बात

बीईटी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, 81 वर्षीय बाइडेन से पूछा गया कि ऐसा क्या है जिसमें उन्हें 2024 के चुनाव अभियान पर पुनर्विचार करने की जरूरत पड़ सकती है? उन्होंने कहा, "अगर मेरी मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं रहती है और अगर डॉक्टर मुझे कहते हैं कि आपको यह समस्या है या वह समस्या है. " 81 वर्षीय बाइडेन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस तरह की मेडिकल कंडीशन की बात कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जानलेवा हमले के बाद बाइडेन ने ट्रंप से की फोन पर बात, वॉशिंगटन लौट रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

बाइडेन ने पहले कहा था कि वे स्वस्थ हैं और चार साल का दूसरा कार्यकाल पूरा करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे ट्रम्प को हराने के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. 81 वर्षीय राष्ट्रपति ने ट्रंप के साथ हुई डिबेट में की गई अपनी गलतियों को फिर से स्वीकार किया, जहां वह बोलते समय बार-बार अटकते हुए नजर आए थे और ऐसा लगा कि वह लगातार कुछ भूल रहे हैं.

बाइडेन ने कहा, 'मैंने पूरी बहस में एक गंभीर गलती की. आपको याद होगा कि मैंने इसलिए चुनाव लड़ा क्योंकि मैंने कहा था कि मैं एक संक्रमणकालीन उम्मीदवार बनने जा रहा हूं.  मेरा मानना है कि उम्र के साथ थोड़ी सी समझदारी ही आती है. मैंने अपनी योग्यता साबित कर दी है कि मैं देश के लिए काम कर सकता हूं.'

लगातार होती है शारीरिक जांच

अपने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के दौरान बाइडेन की साल में तीन बार शीरीरिक जांच होती है जिनमें से प्रत्येक में एक न्यूरोलॉजिकल परीक्षण भी शामिल है. फरवरी में, उनके डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने कहा था कि राष्ट्रपति को हल्का गठिया (Arthritis) है जो उनकी अकड़न का कारण बन रहा है. डॉक्टरों ने कहा था कि उनका स्लीप एपनिया का इलाज किया जा रहा है, जो एक नींद संबंधी विकार है जिसमें सांस बार-बार रुकती और शुरू होती है.

Advertisement

हालांकि, ओ'कॉनर ने यह भी कहा कि बाइडेन एक "स्वस्थ, सक्रिय, मजबूत 81 शख्स हैं जो राष्ट्रपति पद के कर्तव्यों को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए फिट हैं". इस बीच, अमेरिकी प्रतिनिधि एडम शिफ बाइडेन से फिर से चुनाव लड़ने की मांग करने वाले सबसे हाई-प्रोफाइल हाउस डेमोक्रेट बन गए. उन्होंने कहा कि बिडेन 5 नवंबर के चुनाव में ट्रम्प को नहीं हरा पाएंगे.

ये भी पढ़ें: जो बाइडेन के बयान से राष्ट्रपति चुनाव में हलचल, बोले- कमला हैरिस हो सकती हैं अमेरिका की प्रेसिडेंट

क्या कमला हैरिस लेंगी बाइडेन की जगह

वहीं, राष्ट्रपति पद की पहली डिबेट में बाइडेन के खराब प्रदर्शन ने दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी फिटनेस को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर चिंता पैदा कर दी है. जैसे-जैसे बाइडेन के पद छोड़ने की मांग बढ़ रही है, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उनकी जगह लेने के लिए शीर्ष विकल्प के रूप में उभरी हैं. यदि कमला हैरिस बाइडेन की जगह लेती हैं और राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने वाली इतिहास में पहली अश्वेत महिला होंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement