'अब समृद्ध होने की बारी हमारी है...', डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ पर ट्रंप के संबोधन की बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा की है. ट्रंप ने अपने पहले ही ऐलान में ऑटो सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ को आज से लागू कर दिया है. ट्रंप ने कहा है कि डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ से अमेरिका को फिर से एक बार बनाने जा रहे हैं. अब समृद्ध होने का समय आ गया है.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है. व्हाइट हाउस रोज गार्डन में ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक लंबे समय से विदेशी राष्ट्रों द्वारा लूटा और छला गया है. मेरे विचार में यह दिन अमेरिका के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. यह आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा है. वर्षों की मेहनत करने के बावजूद अमेरिकी नागरिकों का योगदान हमारे लिए कम था, लेकिन अब हमारे समृद्ध होने का समय आ गया है. आइए जानते हैं ट्रंप की प्रेस वार्ता की बड़ी बातें.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस वार्ता की बड़ी बातें

  •  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा सालों तक, मेहनती अमेरिकी नागरिकों को किनारे बैठने के लिए मजबूर किया गया, जबकि दूसरे देश अमीर और शक्तिशाली होते गए, और इसका अधिकांश हिस्सा हमारी कीमत पर हुआ. यह स्थिति खासकर व्यापारिक नीतियों के अधार पर उभरी, जहां अमेरिकी बाजार विदेशी उत्पादों के लिए खुला रहा, जबकि कई अन्य देशों में अमेरिकी उत्पादों की पहुंच पर भारी प्रतिबंध रहे. 
  • ऑटो सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है. ट्रंप ने कहा, व्यापार में असमानता सीधे तौर पर अमेरिकी इंडस्ट्री और कामगारों को नुकसान पहुंचाती है. उदाहरण के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका मोटरसाइकिलों पर अन्य देशों से मात्र 2.4% शुल्क लेता है, जबकि थाइलैंड और अन्य देश अत्यधिक उच्च दरें लागू करते हैं, जैसे भारत 60% शुल्क लेता है, वियतनाम 70% शुल्क और कुछ देश तो 75% या इससे भी अधिक ले रहे हैं. व्यापार में असमानता की वजह से वैश्विक स्तर पर अमेरिकी प्रतिस्पर्धात्मकता को कम होती है.
  • डोनाल्ड ट्रंप बोले-  यह समय है जब अमेरिका अपनी मेहनती जनता की उपेक्षा को समाप्त कर, विश्व व्यापार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराए और सही मायनों में अपनी समृद्धि की यात्रा शुरू करे. हमें आवश्यकता है एक नए, निष्पक्ष और संतुलित व्यापारिक दृष्टिकोण की, जो अमेरिकी हितों की रक्षा करे और हमारे नागरिकों को वैश्विक अर्थव्यवस्था में बराबरी का स्थान दिलाए.
  • डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों पर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'भारत बहुत, बहुत कठिन है. प्रधानमंत्री अभी-अभी यहां से गए हैं और वे मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. वे हमसे 52 प्रतिशत टैक्स लेते हैं और हम उनसे लगभग कुछ भी नहीं.
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, टैरिफ और संरक्षण व्यवस्था देशों को उनके घरेलू उद्योगों की रक्षा करने में मदद करती हैं. उदाहरण के लिए, जब एक देश बाहरी प्रतिस्पर्धा से अपने इंडस्ट्री को सुरक्षित रखना चाहता है, तो टैरिफ एक प्रभावी उपकरण के रूप में कार्य कर सकता है जिससे घरेलू उत्पादकों को समान अवसर मिल सके. 
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारी टैरिफ नीति उचित और म्यूचुअल है. मैं चाहता तो अमेरिका के डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ पर और कड़ा रुख अपना सकता था. हालांकि, यह कई देशों के लिए मुश्किल होगा, लेकिन अमेरिका के लिए फायदेमंद होगा.'
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement