अमेरिका कांग्रेस में ओबामा ने दिया आखिरी भाषण, कहा- हम ISIS को तबाह करेंगे

आतंकवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि अगर आंतकवाद अमेरिका के पीछे पड़ेगा तो अमेरिका भी आतंकवाद के पीछे पड़ेगा. इतिहास गवाह है कि भले ही थोड़ी देर हुई हो लेकिन हमने आतंकवाद को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

सबा नाज़

  • वाशिंगटन,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को अपना अंतिम 'स्टेट ऑफ यूनियन' भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में हिंसक घटनाओं की कड़ा विरोध जताया साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बताया. उन्होंने दावा किया कि आतंकी संगठन आईएस मुसलमानों का प्रतिनिधित्व नहीं करता यह एक कट्टरवादी संगठन है. उन्होंने आईएस को तबाह करने का अपना वादा भी दोहराया.

Advertisement

आतंकवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि अगर आतंकवाद अमेरिका के पीछे पड़ेगा तो अमेरिका भी आतंकवाद के पीछे पड़ेगा. इतिहास गवाह है कि भले ही थोड़ी देर हुई हो लेकिन हमने आतंकवाद को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब राजनेता मुस्लिमों को अपमानित करते हैं और मस्जिदें ढहा दी जाती हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि मुस्लिम दोषी हैं , यह पूरी तरह से गलत है. आईएसआईएस मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, यह एक कट्टरवादी संगठन है.

ओबामा ने कहा आतंकियों की पनाहगाह है पाकिस्तान
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित दुनिया के कई हिस्सों में अस्थिरता बनी हुई है. उन्होंने पाकिस्तान को आतंकियों के लिए 'सेफ हेवेन' यानी पनाहगाह भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही कुछ जगहें आतंकियों की पनाहगाह बनी हो लेकिन अन्य लोग भुखमरी, जातीय संघर्ष और शरणार्थियों की समस्या से भी जूझ रहे हैं. दुनिया कुछ समय में हमें इन सब समस्याओं को सुलझाते देखेगी. उन्होंने कहा हम कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास रखते हैं.

Advertisement

ओबामा बोले विश्व में सबसे मजबूत है अमेरिकी अर्थव्यवस्था
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह पूरी तरह से एक कल्पना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था का पतन हो रहा है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी विश्व की सबसे अधिक स्थिर अर्थव्यवस्था है. उन्होंने न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया.

बेरोजगारी दर को आधा करने का दावा
बराक ओबामा बोले कि दुनिया के किसी और देश के मुकाबले हमने कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी की है. हमने 14 लाख से अधिक नौकरियां दीं, बेराजगारी दर को आधा किया है. हम अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहते हैं. हर अमेरिकी छात्र के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. सामाजिक सुरक्षा हमेशा से अहम रही है और हम इसे और मजबूत बनाएंगे. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के पैमानों को और मजबूत बनाए जाने की जरूरत भी बताई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement