दुनिया में छिड़ी बहस, ओबामा के आंसू असली थे या प्याज छीलकर रोए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आंसुओं पर बहस छिड़ गई है. वहां के टीवी चैनल फॉक्स न्यूज के हवाले से कहा जा रहा है कि ओबामा ने 5 जनवरी को गन कल्चर पर भाषण के दौरान प्याज का इस्तेमाल किया था. जानिए सच क्या है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

विकास वशिष्ठ

  • वाशिंगटन,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थी. ओबामा इसमें रोते हुए दिख रहे हैं. बात 5 जनवरी की है, जब वह गन कल्चर कंट्रोल करने पर भाषण दे रहे थे. लेकिन अब खबर है कि ओबामा असल में रोये नहीं थे. बल्कि उन्होंने आंसू निकालने के लिए कच्चे प्याज का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

ये थे वो पल...
यह दावा अमेरिका के टीवी चैनल फॉक्स न्यूज पर चर्चा के दौरान किया गया. ओबामा ने भाषण में तीन साल पहले कनेक्टिकट के न्यू टाउन में फायरिंग में 20 बच्चों की मौत का जिक्र किया था. इसी दौरान वह भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था, 'जब भी मैं उन बच्चों के बारे में सोचता हूं, पागल हो जाता हूं. हम सब को यूएस कांग्रेस से मांग करनी होगी कि वह गन लॉबी के झूठ का मजबूती से विरोध करे. यह कहकर वह रोने लगे थे.'

दावा फॉक्स न्यूज का भी नहीं
दरअसल, यह दावा खुद फॉक्स न्यूज ने भी नहीं किया है. बल्कि इस चैनल पर चर्चा के दौरान राजनीतिक विश्लेषक एंड्रिया टैंटारोस ने यह बात कही थी. उन्होंने कहा था 'नेता लोग जब भावुकता दिखाते हैं तो भरोसा नहीं होता. मैं पोडियम चेक करूंगी कि वहां कहीं कच्चा प्याज तो नहीं था. मेरा मतलब है कि वाकई इस तरह रोने पर भरोसा नहीं किया जा सकता. मुझे उन बच्चों के लिए बुरा लग रहा है. लेकिन क्या ओबामा को सिर्फ यही बात इतनी अपसेट कर गई? आतंक को लेकर वह कभी अपसेट नहीं हुए?'

Advertisement

फॉक्स पर पहले भी हुआ ऐसा 
वैसे यह पहली बार नहीं है जब फॉक्स न्यूज पर चर्चा के लिए आए मेहमानों ने ओबामा की आलोचना की हो. पहले भी ऐसा होता रहा है.

  • दिसंबर की ही घटना है जब विश्लेषक लेफ्टिनेंट कर्नल राल्फ पीटर्स ने ओबामा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. दावा किया था कि वह आईएसआईएस से डरे हुए हैं .
  • इसके अगले ही दिन एक दूसरे विश्लेषक स्टैसी डाश ने भी ओबामा के लिए ऑन एयर ही असंसदीय शब्द कह दिए थे. हालांकि चैनल ने दोनों को सस्पेंड कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement